स्कूटी पर उल्टी होकर बैठी थी बच्ची, तभी गाड़ी वाले ने किया ऐसा काम किया वीडियो इंटरनेट पर छा गया

Little Girl Viral Video On social Media: सोशल मीडिया पर इस बच्ची को पहली बार देखकर आपको उसकी सुरक्षा को लेकर टेंशन हो जाएगी लेकिन पल भर में ही बच्ची की हरकतों के देखकर आप मुस्कुराने लगेंगे। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बच्चों के बेहद क्यूट वीडियोज हमें अक्सर नजर आते हैं। लेकिन कई बार ऐसे क्लिप भी दिखते हैं जिसे देखकर हमें उनकी चिंता भी होने लगती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह एक छोटी सी बच्ची का वीडियो है जिसमें उसकी हरकतों देखकर आप मुस्कुराने भी लगेंगे लेकिन आपको उस मासूम की सुरक्षा को लेकर टेंशन हो जाएगी।

इस वीडियो में बच्ची दरअसल स्कूटी की पिछली सीट पर उल्टी दिशा में बैठी हुई है। रात के समय में गाड़ी चला रहे शख्स के हाथ में फोन देखकर बच्ची तुरंत स्कूटी पर बैठे-बैठे ही पोज देने लगती है। बच्ची को पोज देता देखकर शख्स भी अपनी हेडलाइट को ऑन कर उसे फ्लैश की तरह इस्तेमाल करने लगता है। पोज देते हुए बच्ची की खुशी देखने लायक है। वो खिलखिलाकर हंसते हो एक के बाद एक कई पोज देने लगती है।


लेकिन वो स्कूटी पर जिस तरह से बैठी रहती है, उसे देखकर यूजर्स को उसकी चिंता हो गई। दोपहिये वाहनों पर खास तौर पर बच्चों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। जैसे बच्ची या स्कूटी को चला रहे शख्स ने भी हेलमेट नहीं पहना है। ना तो बच्ची कोई और सेफ्टी टूल्स के साथ नजर आ रही है। ऐसे में यूजर्स का चिंतित होना भी स्वाभाविक है।

वीडियो वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @lokesh_naidu_46 पर शेयर किया गया है। वीडियो इतना अधिक वायरल हो रहा है कि इसे 26 लाख लाइक्स और 23 मिलियन व्यूज महज दो दिन में मिल गए हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘क्या हम बच्ची की सुरक्षा कर सकते हैं।’ इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- वो एक पोजर है, दिन बनाने के लिए शुक्रिया।

यूजर्स ने किए कमेंट


दूसरे ने लिखा है- डीपर लाइट को फ्लैश की तरह इस्तेमाल करके बच्ची का दिन बना दिया। तीसरे ने लिखा है- हेलमेट किसी के पास नहीं है। ट्रैफिक सिक्योरिटी का कैमरा भी फ्लैश कर सकता है। चौथे ने लिखा है- यह बहुत प्यारा वीडियो है लेकिन बच्ची को सेफ्टी बेल्ट पहनाना चाहिए था। वैसे आपको यह वीडियो कैसा लगा? अपनी राय जरूर कमेंट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top